जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और संयुक्त पार्टनर आइओसी पाइप लाइन, एलपीजी बाटलिंग प्लांट व पीएसीएल नंगल की तरफ से मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के पेखूबेला ऊना टर्मिनल के मुख्य द्वार पर ऑफ साइट मॉकड्रिल की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ऊना डा. अमित कुमार ने कहा कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य भविष्य में कोई अनहोनी घटना से निपटने के लिए खुद को पहले से तैयार रखना है। इसमें दो तरह के ऑफ साइट और ऑन साइट प्लान होते हैं। ऑन साइट प्लान उन आपदा परिस्थितियों में उपयोग में लाया जाता है जब घटना वाली जगह पर यूनिट खुद से नियंत्रण पा लेती हैं। जब कोई आपदा नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो उन परिस्थितियों में ऑफ साइड प्लान काम करता है, जिसमें प्रशासन की मदद ली जाती है। इन परिस्थितियों में पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से स्थिति पर नियंत्रण पाया जाता है।
उन्होंने कहा कि पेखूबेला में स्थापित टर्मिनल देश में सबसे आधुनिक तकनीक से लैस है, जहां से प्रतिदिन औसतन 150 गाड़ियां तेल की सप्लाई का कार्य करती हैं। यहां से पूरे हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में तेल की आपूर्ति की जाती है।इस अवसर पर ऊना के एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, टर्मिनल प्रबंधक एसके सिंह, प्रबंधक ऑपरेशन नीलकमल, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कंपनी कमांडर अवतार सिंह, फायर आफिसर नीतिन धीमान, डा. निहार दास और आइओसी के कर्मचारियों सहित कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।