Home Una Special अपात्रों से 19.34 लाख की वसूली…

अपात्रों से 19.34 लाख की वसूली…

26
0
SHARE

जिले में किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र लोगों से वसूली शुरू कर दी गई है। ये ऐसे किसान हैं जो इस योजना के लिए अपात्र माने गए हैं। ऐसे लोगों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा गया था, लेकिन अब यह पैसा वसूला जा रहा है।

जिला ऊना में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में मंगलवार को उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता हुई बैठक में उद्योग, मंदिर प्रशासन, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिला में अब तक विभिन्न अपात्र लोगों से 19 लाख 34 हजार रुपये की राशि वसूल की गई है। इस योजना के तहत जिला में 77 साधारण अपात्र किसानों से अब तक एक लाख छह हजार रुपये की राशि वसूल की गई है जबकि आयकरदाता अपात्र किसानों से 18 लाख 28 हजार रुपये की राशि वसूल की गई है। अभी अपात्र व्यक्तियों से राशि वापल लेने की प्रक्रिया जारी है।

जिलाधीश ने कहा कि दिसंबर माह से अब तक राजस्व विभाग में प्राप्त कुल 14386 आवेदनों में से 13079 आवेदन अनुमोदित किए गए, जबकि 285 निरस्त किए गए हैं। उन्होंने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण से संबंधित भूमि हस्तांतरण संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। हिम सुरक्षा अभियान के तहत जांच में 31 कोरोना संक्रमित व 81 क्षय रोगी

डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित हिम सुरक्षा अभियान के तहत जिले में अब तक पांच लाख 32 हजार 409 लोगों की जांच की गई। अभियान के दौरान 1,474 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए जिनमें से 31 पॉजिटिव पाए गए। क्षय रोगियों के 81 मामले पॉजिटिव पाए गए। इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोग संभावित व्यक्तियों के 83 टेस्ट किए गए, जिनमें कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उपायुक्त कहा कि सर्दियों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन जिला में संक्रमितों की संख्या में कमी नजर आ रही है जो कि संतोषजनक है। चितपूर्णी मंदिर में बहाल होगी लंगर सुविधा

उपायुक्त ने मंदिर अधिकारी चितपूर्णी को निर्देश दिए कि कोविड-19 दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए चितपूर्णी मंदिर परिसर में लंगर सेवा आरंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि लंगर सेवा से जुड़े कर्मचारियों को फेस मास्क व ग्लव्स आदि उपलब्ध करवाए जाएं। इसके अलवा लंगर में आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिग भी सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर न्यास द्वारा निर्मित पार्किंग सुविधा का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा मुख्य मार्ग पर अनावश्यक रूप से बने पार्किंग स्थलों को नो पार्किंग जोन बनाया जाए।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार, महाप्रबंधक उद्योग अंशुल धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंद्र पटियाल, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here