सीधी के अमिलिया में महिला के साथ चार दरिंदों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। उन्होंने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को लेकर कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर डीजीपी विवेक जौहरी से बात की। उन्होंने निर्देश दिए कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उसी गांव अमिलिया के रहने वाले बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार को जल्द न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों के खिलाफ तय समय सीमा में चार्जशीट तैयार करे। मिश्रा ने कहा कि मामला कोर्ट में स्पेशल ट्रायल कराकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार और पुलिस सिस्टम को लेकर आरोप लगाए।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, विधवा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप और नृशंसता की जो घटना सामने आई है, उसने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। यह शर्मनाक है, उत्तरप्रदेश के बदायूं में हुई इसी तरह की दरिंदगी की घटना से न तो राज्य सरकार और न ही प्रदेश पुलिस ने सबक लिया, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।