Home फिल्म जगत जॉनी लीवर की बेटी ने उतारी सोनम कपूर, कंगना रनौत की नकल….

जॉनी लीवर की बेटी ने उतारी सोनम कपूर, कंगना रनौत की नकल….

30
0
SHARE

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर  की बेटी जैमी लीवर भी अपने पापा की राह पर हैं. जैमी लीवर अपनी कॉमेडी डाइमिंग और मिमिक्री से हर किसी को हैरान कर देती हैं. हाल ही में जैमी लीवर का एक नया वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जैमी लीवर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की एक साथ मिमिक्री करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जैमी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बात कर रही हैं. इस वीडियो में वह सोनम कपूर , करीना कपूर , फराह खान, आशा भोसले और कंगना रनौत की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.

जैमी लीवर सोनम की नकल उतारते हुए ‘एके वर्सेज एके’ की बात कर रही हैं. साथ ही करीना कपूर की नकल करते हुए फोटोग्राफर्स की बात कर रही हैं. जैमी लीवर इस वीडियो में सभी की काफी जबरदस्त नकल उतार रही हैं. एक्ट्रेस के इस  वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

जैमी लीवर कंगना रनौत की नकल उतारते हुए नेपोटिज्म और ट्विटर पर उनके ट्वीट को लेकर बाते कर रही हैं. जैमी का यह मजेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, जैमी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. जैमी ने ‘हाउसफुल 4’ और ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसी फिल्मों से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here