वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘कोविड-19 की वैश्विक स्थिति के चलते यह फैसला लिया गया है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्र प्रमुख, मुख्य अतिथि के रूप में नहीं हो. ‘
गौरतलब है कि ब्रिटिश पीएम जॉनसन को भारत में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना था लेकिन ब्रिटेन में कोराना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्हें भारत दौरे को लेकर असमर्थता जताई है. समाचार एजेंसी AFP ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया था, ‘ ब्रिटेन पीएम जॉनसन ने इस माह की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस माह के अंत में भारत आने को लेकर असमर्थता जताई थी. ब्रिटिश पीएम ने बताया था कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत आने में असमर्थ हैं. ‘
वैसे भी पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चुनौती का सामना कर रही है, ऐसे में अब यह तय किया गया है कि गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) पर इस बार मुख्य अतिथि (Chief Guest) को तौर पर कोई विदेशी मेहमान नहीं होगा. सरकार द्वारा किसी नए विदेशी मेहमान को अब इसके लिए फिर से निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा.