Home Una Special महिला आईटीआई में बची हुई सीटों के लिए दाखिला शुरू,ऐसे करें आवेदन….

महिला आईटीआई में बची हुई सीटों के लिए दाखिला शुरू,ऐसे करें आवेदन….

31
0
SHARE

राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि संस्थान में फैशन डिजाइनिंग टैक्नॉलोजी व कढ़ाई व्यवसाय में कुछ रिक्त सीटें बची हैं। उन्होंने बताया कि दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार दसवीं का प्रमाण-पत्र, बोनाफाईड, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो व निर्धारित शुल्क साथ में लेकर आना अनिवार्य हैं।

बीएस ढिल्लों ने बताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण के निर्देशानुसार प्रातः 9 से 12 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों के अनुसार दसवीं के अंकों के मुताबिक मैरिट तैयार की जाएगी तथा 2 बजे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 01975.227305, मोबाइल 94634-17955 व 94595-71561 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here