Home फिल्म जगत Big B ने निराले अंदाज में दी Virushka को बेटी के जन्म...

Big B ने निराले अंदाज में दी Virushka को बेटी के जन्म की बधाई, बताया क्रिकेट कनेक्शन!….

35
0
SHARE

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा  और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर बेटी पैदा हुई है. बेटी के पैदा होने के बाद से ही लगातार वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इंटरनेट पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन  ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे वाह! ये जानकारी बहुत अच्छी है.

अमिताभ बच्चन ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों के घर बेटी के जन्म को लेकर जानकारी है. इस ट्वीट में अमिताभ ने जानकारी दी – ‘सुरेश रैना के घर बेटी का जन्म हुआ, गौतम गंभीर की भी बेटी है, रोहित शर्मा की बेटी है, मोहम्मद शमी की भी बेटी है, रविचंद्रन अश्विन भी बेटी के पिता हैं, अजिंक्य रहाणे की बेटी है और रविंद्र जड़ेजा भी एक बेटी के पिता हैं. मैदान पर खूंटा गाढ़कर विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले चेतेश्वर पुजारा की भी बेटी है, हरभजन सिंह एक बेटी के पिता हैं. नए तेज गेंदबाज नटराजन की भी एक बेटी है, उमेश यादव भी एक बेटी के पिता है. अब कप्तान विराट कोहली भी एक बेटी के पिता बन गए हैं.

अमिताभ बच्चन  के अनुसार इस तरह से भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है. इसमें उन्होंने एक फैन के याद दिलाए जाने के बाद एक और नाम जोड़ा है और लिखा है – ‘और एमएस धोनी की भी बेटी है… क्या वो इस टीम की कप्तान बनेंगी?’

अमिताभ बच्चन ने अपनी तरफ से भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बना दी है. इस पर प्रशंसक भी खूब मजे ले रहे हैं. इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महानायक को वंशवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं. अमिताभ की इस पोस्ट पर एक प्रशंसक ने लिखा – ‘नारी सम्मान है नारी अभिमान है नारी से ही जग है और यह जहान है. नारी रूप धर मां दुर्गा, गौरा पार्वती आयी, राधा और सीता की गाथायें महान हैं. नारी ने ही साथ दिया जब भी कोई कष्ट हुआ न मानो तो देख लो युगों-युगों में बखान है.’

विराट की बेटी की फेक तस्वीर हुई वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा पहले से ही सोशल मीडिया पर स्टार हैं. जीवा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा गया है. अब मौजूदा कप्तान विराट कोहली की बेटी की बारी है. जन्म के सिर्फ तीन दिन के भीतर ही उनकी फेक फोटो वायरल हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here