Home स्पोर्ट्स हेड कोच बाउचर चाहते हैं फिर द. अफ्रीकी टीम से जुड़ जाएं...

हेड कोच बाउचर चाहते हैं फिर द. अफ्रीकी टीम से जुड़ जाएं कालिस….

52
0
SHARE

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के हेड कोच मार्क बाउचर चाहते हैं कि जाक कालिस टीम के साथ वापस जुड़ जाएं। कालिस पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े हुए थे। बाउचर का मानना है कि यह महान बल्लेबाज उनकी टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। कालिस इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम के सलाहकार हैं।

उन्हें मौजूदा सीजन में दक्षिण अफ्रीका के सपोर्ट स्टाफ में दोबारा नियुक्त नहीं किया गया, क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की नीति पद के लिए अश्वेत व्यक्ति के उपलब्ध होने की स्थिति में श्वेत व्यक्ति को नियुक्त करने की अनुमति नहीं देती।

बाउचर ने ‘द स्टार डेली’ से कहा, ‘अगर हम उन्हें (कालिस) को जल्द ही कहीं शामिल कर सकते हैं, शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (अगले महीने शुरू हो रहे तीन टेस्ट की सीरीज) तो मुझे लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जाक के पास काफी क्रिकेट ज्ञान है, जो वह हमारे काफी बल्लेबाजों तक पहुंचा सकते हैं। उन्हें जो बल्लेबाजी का ज्ञान (150 से ज्यादा टेस्ट मैचों का) है, उसका इस्तेमाल करने की जरूरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here