Home Una Special ऊना में 5364 को लगेगी वैक्सीन; कल से होगी शुरुआत, 5 सेंटर्स...

ऊना में 5364 को लगेगी वैक्सीन; कल से होगी शुरुआत, 5 सेंटर्स में 7 दिन टीकाकरण….

24
0
SHARE

हेल्थ विभाग ने ऊना जिला में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली है। पहले चरण में 5364 को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस अभियान का आगाज 16 जनवरी को होगा। इसके लिए यहां रिजनल अस्पताल, अंब, गगरेट, हरोली और थानाकलां में सेंटर बनाए गए हैं।

सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि रिजनल अस्पताल में 100 फ्रंटलाइनर को काेविड का टीका लगाया जाएगा। जबकि अंब, गगरेट, हरोली और थानाकलां में 80-80 फ्रंटलाइनर को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच सेंटरों में 18, 21, 23, 28, 30 जनवरी और 1 फरवरी को वैक्सीनेशन की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोविड वैक्सीन लगेगी, वह क्यूआर कोड के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट भी निकाल सकेंगे। डॉ. रमन ने कहा कि कोविड पेशेंट को 15 दिन बाद ही वैक्सीन दी जाएगी।

क्योंकि कोविड पेशेंट में एंटी बॉडी बन रही है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद भी एंटी बाॅडी बनने में 15 दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से कोविड वैक्सीन देररात तक पहंुच जाएगी। 15 जनवरी को वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट स्टोर में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here