Home फिल्म जगत Movie Trailer: ” ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ “

Movie Trailer: ” ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ “

33
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं और वह अपनी अगली वेब सीरीज के साथ तैयार हैं. स्वरा भास्कर  अभी तक ‘फ्लेश’ और ‘भाग बीनी भाग’ जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं. ‘फ्लेश’ में वह पुलिस अफसर बनी थीं तो ‘भाग बीनी भाग’ में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन का किरदार निभाया था. लेकिन  इस बार वह एकदम अलग अंदाज में फैन्स से मुखातिब होने के लिए आ रही हैं. इस बार स्वरा ने अपनै फैन्स को डराने का बीड़ा उठाया है. स्वरा भास्कर एमएक्स प्लेयर की अगली सीरीज ‘आपके कमरे में कोई रहता है  का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

एमएक्स प्लेयर  की इस हॉरर कॉमेडी सीरीज में स्वरा भास्कर के साथ सुमित व्यास, नवीन कस्तूरिया, अमोल पाराशर और आशीष वर्मा भी नजर आएंगे. इस सीरीज की कहानी चार युवाओं की है जो घर की तलाश में है. मकान के लिए जद्दोजहद करते हुए वह एक ऐसी बिल्डिंग में आ जाते हैं जो भूतहा है. इस तरह उनके साथ सब उल्टा पुल्टा होने लगता है. यही नहीं, स्वरा भास्कर के अंदर भी प्रेतात्मा का वास हो जाता है, और इस तरह हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त छौंक देखने को मिलता है. पांच एपिसोड वाली वेब सीरीज  ‘आपके कमरे में कोई रहता है  22 जनवरी से एमएक्स प्लेय पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस सीरीज का ट्रेलर देखकर जबरदस्त कॉमेडी की उम्मीद तो की ही जा सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here