Home फिल्म जगत अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ जापान में जमकर मचा रही धमाल….

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ जापान में जमकर मचा रही धमाल….

27
0
SHARE

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती हैं. आने वाले दिनों में भी उनकी एक से एक फिल्में धमाल मचाने को तैयार है. साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) रिलीज हुई थी. फिल्म ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर है. दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म को जापान में रिलीज किया गया है. देश में धमाल मचाने के बाद फिल्म ने विदेश में भी खूब धूम मचा रही है. और इसका सबूत है जापान में इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म बीते 8 जनवरी को जापान में रिलीज हुई थी. पहले हफ्ते में ‘मिशन मंगल ने जापान में कमाल दिखाते हुए लगभग 40 हजार डॉलर यानी की 29 लाख 24 हजार रुपए की कमाई कर ली. जापान में फिल्म को 40 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस तरह अक्षय कुमार की यह फिल्म विदेशों में भी जलवा दिखा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here