राज्य कर व आबकारी विभाग पंडोगा की टीम ने पंजाब से बिनोला ला रहे ट्रक चालक से 64 हजार 640 रुपयों का जुर्माना वसूला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना होशियारपुर सीमा के गांव पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग के अधिकारी प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने पंजाब की ओर से हिमाचल में आ रहे बिनोला से भरे ट्रक चालक से जब सामान सम्बन्धी जरूरी दस्तावेज एवं बिल दिखाने को कहा तो उसमें ई वे बिल की समाप्ति हो चुकी थी।
जिस पर अधिकारी ने इसकी सूचना तत्काल विभाग के उपायुक्त कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। उच्चाधिकारियों के दिशानर्देशनुसार अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने उस ट्रक चालक को 64 हजार 640 रुपए बतौर टैक्स व जुर्माना किया।
इसकी पुष्टि करते हुए राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त कंवर शाहदेव कटोच ने बताया कि पंजाब से हिमाचल आ रहे बिनोला से भरे ट्रक को जब पंडोगा बैरियर पर चैक किया गया तो उसके ई वे बिल की समाप्ति हो चुकी थी। जिसकी 6 लाख 46 हजार 390 की कीमत के सामान पर 64 हजार 640 रुपयों का टैक्स व जुर्माना लगाते हुए उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है।