Home फैशन मास्क पहनकर ट्राई करें ये लेटेस्ट आई मेकअप ट्रेंड्स….

मास्क पहनकर ट्राई करें ये लेटेस्ट आई मेकअप ट्रेंड्स….

84
0
SHARE

साल 2020 में जहां एक तरफ लिपिस्टिक का फैशन अपना वजूद खोता नजर आया वहीं आंखों को कजरारे बनाने के लिए आई मेकअप ने अपनी पूरी कोशिश की। साल 2020 में कोरोना के चलते लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी हो गया। जिसके चलते पूरे चेहरे के मेकअप की जगह लोगों को आंखों की खूबसूरती निखारने की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी। जिसकी वजह से ब्यूटी एक्सपर्ट्स ने आंखों की खूबसूरती निखारने के लिए लोगों को सुझाए ये आई मेकअप टिप्स।  

copper eye makeup

कॉपर कोरोनेशन
इस आई मेकअप ट्रेंड को फॉलो करने के लिए कॉपर शेड्स के आइशैडो से अपनी पलकों को सजाएं और वॉटर लाइन को काजल से भरें। इस आई मेकअप के साथ आप अपने आगे के बालों को खुला भी छोड़कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

smokey eye

स्मोकी रिकॉन-
आइज को स्मोकी इफेक्ट देने के लिए मेटैलिक सिल्वर पिग्मेंट का इस्तेमाल करें।  मेकअप की चमक कम करने के लिए ब्रॉन्ज आई शैडो से आंखों को थपथपा दें। अपने इस आई मेकअप लुक के साथ अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़े।

blue bird eye makeup

ब्लू बर्ड-
इस मेकअप में एक नीले रंग के पंखों वाले पक्षी की तरह अपनी आंखों को सजाएं। इस आई मेकअप लुक को तैयार करने के लिए एक्वा ब्लू आइलाइनर को आंखों की निचली लैश लाइन्स पर लगाएं।

green makeup look

ग्रीन क्वीन-
अपने इस आई मेकअप लुक से आप किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। इस मेकअप लुक के लिए आपको अपनी आंखों पर ट्रान्स्लुसेंट शिमर के साथ ग्रीन और ब्लैक आइशैडो का इस्तेमाल करना है। इस लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को टॉन्ग की मदद से लॉक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here