बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान , डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब स्टारर ‘तांडव’ सीरीज को लेकर भाजपा सांसद मनोज कोटक और कई नेताओं ने सवाल उठाया है. साथ ही सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने का भी आरोप लगाया है. सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है.
मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने को कहा है.” वहीं, एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज तांडव के संबंध में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों समन भी भेजा था. बता दें कि सैफ अली खान , डिंपल कपाड़िया , सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब , गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत ‘तांडव’ का शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ. फिल्मकार अली अब्बास जफर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर राजनीति पर आधारित इस फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन किया है.
दूसरी और मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद मनोज कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे मंचों पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने शिकायत की है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है. कोटक ने कहा, “इसलिए, हमने जावड़ेकर जी से मांग की है और उन्हें पत्र लिखा है कि वे वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाएं. अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक को भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.” उन्होंने जावड़ेकर को लिखे पत्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि कोई कानून या स्वायत्त निकाय नहीं है जो डिजिटल सामग्री को नियंत्रित करे और ऐसे प्लेटफार्मों पर फिल्में सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ दुर्व्यवहार, घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती हैं.
Ministry of Information and Broadcasting has taken cognisance of the complaints against web series #Tandav and has sought an explanation from Amazon Prime Video: Sources
— ANI (@ANI) January 18, 2021