Home Una Special वाहनों की गति जांचकर चालकों को जागरूक किया….

वाहनों की गति जांचकर चालकों को जागरूक किया….

25
0
SHARE

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान के अंतर्गत वीरवार को आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच के साथ ऊना पुलिस के संयुक्त दल ने मैहतपुर-ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहडाला में डोपलर डिवाइस के माध्यम से वाहनों की जांच की। इस दौरान 90 वाहनों में से 27 की स्पीड डोपलर में निर्धारित गतिसीमा से अधिक पाई गई। आरटीओ ने ओवर स्पीड चलने वाले चालकों को जागरूक किया। उन्होंने तेज गति से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जनसाधारण सहित चालकों को चेतावनी दी।

उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम में दिखाए चालान के कारण वित्तीय हानि, दुर्घटना का अंदेशा, ओवरस्पीड से वाहन के कलपुर्जो की क्षति, अधिक पेट्रोल व डीजल की खपत और जानलेवा संभावनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने पर ओवरस्पीड के लिए 1000 से 4000 रुपये के चालान का प्रावधान है। वहीं खतरनाक ड्राइविंग के लिए 1000 से 5000 रुपये, बिना हेलमेट एक हजार रुपये, बिना सीट बेल्ट एक हजार रुपये, बिना लाइसेंस 5000 रुपये तक का जुर्माना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here