Home धर्म/ज्योतिष जानें फरवरी माह में पड़ रहे हैं कौन से तीज-त्योहार…..

जानें फरवरी माह में पड़ रहे हैं कौन से तीज-त्योहार…..

33
0
SHARE

फरवरी मास की शुरुआत आज से हो रही है. इस माह गुप्त नवरात्रि, जया एकादशी और षटतिला एकादशी जैसे कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ेंगे. हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है. साल 2021 के दूसरे महीने यानी फरवरी में कई व्रत और त्योहार आने वाले हैं. हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का विशेष महत्व होता है. फरवरी में जहां एक ओर गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रहे हैं तो वहीं 16 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं फरवरी 2021 में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्त के बारे में.

07 फरवरी: षट्तिला एकादशी
09 फरवरी: भौम प्रदोष व्रत
10 फरवरी: मासिक शिवरात्रि
11 फरवरी: मौनी अमावस्या
12 फरवरी: माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, कुंभ संक्रांति

15 फरवरी: गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी
16 फरवरी: बसंत पंचमी
19 फरवरी: अचला सप्तमी, शिवाजी जयंती
20 फरवरी: भीष्म अष्टमी
21 फरवरी: माघ गुप्त नवरात्रि समापन
23 फरवरी: जया एकादशी
24 फरवरी: प्रदोष व्रत
26 फरवरी: हज़रत अली का जन्मदिन
27 फरवरी: माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here