हिमाचल प्रदेश में पहली बार फुटसल और बीच फुटबॉल टूर्नामेंट होंगे। इसका निर्णय प्रदेश फुटबॉल संघ की ऊना के फार्महाउस में हुई वार्षिक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष एवं पंडोगा जिला परिषद वार्ड से पार्षद ओंकार नाथ कसाना ने की। संघ के महासचिव दीपक शर्मा इसमें विशेष तौर पर शामिल हुए।
संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि बैठक में इस वर्ष करवाई जाने वाली खेल गतिविधियों का खाका तैयार किया गया। बैठक में प्रदेश में पहली बार फुटसल और बीच फुटबॉल टूर्नामेंट करवाने पर सहमति बनी। इसके अलावा वूमेन फुटबॉल लीग करवाने का निर्णय लिया गया। फुटसल टूर्नामेंट के लिए ऊना और मंडी जिला का चयन किया गया है। बीच फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कांगड़ा और ऊना को चुना गया है। फुटबाल संघ का वार्षिक खेल केलेंडर जारी
अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट जिला कांगड़ा, अंडर-17 जिला सोलन तथा अंडर-21 फुटबॉल टूर्नामेंट मंडी जिला ने करवाने की हामी भरी है। वूमेन फुटबॉल लीग के लिए ऊना, मंडी और हमीरपुर में से किसी एक जगह करवाए जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा रेफरी कोर्स जल्द करवाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी जिलों से दो-दो प्रशिक्षुओं को भेजने का प्रस्ताव पारित किया है। जिला फुटबॉल क्लब के माध्यम से खिलाड़ी पंजीकृत करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा संघ द्वारा निश्शुल्क ई लाइसेंस कोर्स के लिए हर जिला से करीब दो-दो प्रशिक्षु भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। फुटबॉल की तरह लेकिन नियमों में अलग है फुटसल
फुटसल फुटबॉल की तरह है लेकिन इसे खेलने के नियम थोड़े अलग हैं। फुटसल छोटे मैदान में फुटबॉल की तरह ही खेला जाता है। इसमें दो टीमों में पांच-पांच खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इनमें से एक गोलगीपर होगा। फुटबाल में हाथों का इस्तेमाल नहीं होता तो फुटसल में हाथ लगने पर पेनेल्टी जैसी शर्त भी नहीं होती और यह हार्ड कोर्ट एवं मैदान पर छोटे गोलपोस्ट के साथ खेला जाता है।
हिमाचल की रैंकिग 15 पर पहुंची
महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में हिमाचल की रैंकिग 15वें स्थान पर पहुंच गई है। जल्द ही इसे पहले दस में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जिला संघों से मिलकर नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है।