Home फिल्म जगत कंगना रनौत से सभी कंपनियों ने छीने विज्ञापन, कहा- देश की सेवा...

कंगना रनौत से सभी कंपनियों ने छीने विज्ञापन, कहा- देश की सेवा करना ही है असली कमाई….

41
0
SHARE

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया है कि ज्यादातर कंपनियों ने उनसे विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मैं डींगे नहीं मारना चाहती। मैं फेयरनेस क्रीम के एड नहीं करती। आइटम नंबर, शो, बड़े हीरो की फिल्में भी नहीं करती। अब सभी ब्रांड्स ने मुझसे किए कॉन्ट्रैक्ट्स को कैंसल कर दिया है। इसके बाद भी मैं जो थोड़ा बहुत कमाती हूं, उसमें से ज्यादा हिस्सा डोनेट कर देती हूं। इसके बदले में मुझे बहुत कुछ मिलता है। यह नहीं बता सकती कि कैसे लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करूं।’

इसके आगे एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा है, ‘आप देश के लिए क्या कर रहे हैं, यही असली दौलत है। देश के लिए आपकी समझ और जुनून और इसकी सभ्यता को बचाने के लिए आप क्या करते हैं, यह अहम है। मैं आपसे यह चीजें सीखना चाहूंगी। उम्मीद है कि हम लोग मिलजुल कर इस पर काम करेंगे।’

कंगना रनौत ट्विटर पर खासी एक्टिव रहती हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर वह हमेशा मुखरता से अपनी बात रखती हैं। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लेकर किसान आंदोलन तक के मुद्दे पर उन्होंने बेबाकी से टिप्पणियां की हैं। इस बीच कंगना रनौत अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना पर हमले को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने रिहाना को मूर्ख करार दिया था। यही नहीं कंगना रनौत ने लिखा था कि हम इस पर इसलिए ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि यहां किसानों की आड़ में आतंकी बैठे हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here