Home ऑटोमोबाइल 2021 सुजुकी हायाबूसा को दुनिया के सामने पहली बार दिखाया गया…..

2021 सुजुकी हायाबूसा को दुनिया के सामने पहली बार दिखाया गया…..

73
0
SHARE

जापान की बाइक कंपनी सुज़ुकी ने प्रतिष्ठित हायाबूसा बाइक की तीसरी पीढ़ी के मॉडल पर से पर्दा हटा लिया है. बाइक को कई तरह के बदलाव मिले हैं,  जिसमें नई डिज़ाइन और नए इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा इंजन को भी बदला गया है ताकि यह ज़्यादा कठिन प्रदूषण नियमों का पालन कर सके. नई हायाबूसा को वैश्विक स्तर पर पहले यूरोप, जापान और उत्तरी अमेरिका और फिर भारत में बिक्री पर डाला जाएगा. जब हायाबूसा को भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो इसकी कीमत लगभग रु 20 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है.

2021 सुजुकी हायाबुसा अभी भी 1,340 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16-वाल्व, इन-लाइन चार सिलेंडर इंजन पर चलती है, लेकिन यह पहले से बेहतर पावर डिलीवरी और हैंडलिंग के साथ आती है. इंजन की कुल 10 बीएचपी ताकत कम हो गई है, और यह अब 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी बनाता है, जबकि पीक टॉर्क है 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम, यानि पहसे से 5 एनएम का नुकसान देखा गया है. टॉप स्पीड अभी भी 299 किमी प्रति घंटे पर आंकी गई है, और वज़न में 2 किलो की मामूली गिरावट देखी गई है, जो अब 264 किलोग्राम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here