अभी तक आपने क्रिकेट के सुपर ओवर के बारे में ही सुना होगा। आज हम आपको बतानेे जा रहे हैं सुपर बॉल के बारे में। अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के चैंपियनशिप गेम यानी फाइनल को सुपर बॉल कहते हैं। इस बार डिफेंडिंग चैंपियन कंसास सिटी चीफ्स और द तंपा बे बुकानियर्स आमने-सामने होंगी। कंसास दो बार का चैंपियन है जबकि तंपा बे एक बार जीता है।
नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) क्या है?
यह अमेरिका की प्रो फुटबॉल लीग है। इसमें 32 टीमें खेलती हैं, जिसमें से 16 अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (एएफसी) और 16 नेशनल फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (एनएफसी) में होती हैं। हर टीम 16 मैच खेलती है।
सुपर बॉल के लिए टीमें कैसे क्वालिफाई करती हैं?
रेगुलर सीजन खत्म होने के बाद 32 में से 12 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। 6 एएफसी और 6 एनएफसी से। सुपर बॉल पोस्ट सीजन गेम है, जिसमें एएफसी और एनएफसी का विजेता क्वालिफाई करता है।
सुपर बॉल का हाफ टाइम इतना चर्चित क्यों है?
हाफ टाइम सुपर बॉल के दौरान ट्रेडिशनल एंटरटेनमेंट शो है। यह पहले दो क्वार्टर के बाद हाफ टाइम में होता है। पिछले साल इसमें शकीरा-जेनिफर लोपेज ने परफॉर्म किया था। माइकल जैक्सन, लेडी गागा, मेडोना, ब्रिटनी स्पीयर्स, बियोंसे जैसे स्टार परफॉर्म कर चुके हैं। इस बार ग्रेमी अवॉर्ड विनर कनाडा के सिंगर द वीकंड परफॉर्म करेंगे।
क्या इस बार फैंस आएंगे? कितने फैंस की एंट्री होगी?
सुपर बॉल फ्लोरिडा के तंपा बे के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होगा। सिर्फ 25 हजार फैंस को एंट्री मिलेगी। इसमें से 7500 हेल्थ केयर वर्कर होंगे, जिन्हें एनएफएल ने फ्री टिकट दिए हैं। स्टेडियम की क्षमता 66 हजार है।
इस इवेंट की व्यूअरशिप और कमाई कितनी है?
एक दिन के इवेंट को टीवी पर 11.7 करोड़ लोग देखते हैं। यह दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एक दिन का इवेंट है। ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से 14 हजार करोड़ कमाई होती है। 30 सेकंड का एड स्लॉट 40 करोड़ का है।
अमेरिकन फुटबॉल यूरोपियन फुटबॉल से कैसे अलग है?
यूरोपियन फुटबॉल में गेंद गोल होती है। उसमें 90 मिनट के मैच में एक हाफ टाइम होता है। खिलाड़ी पैर से गोल करता है। वहीं, अमेरिकन फुटबॉल में गेंद ओवल शेप की होती है। 15-15 मिनट के चार क्वार्टर होते हैं। खिलाड़ी गेंद हाथ में लेकर भागता है या फिर साथी को हाथ से पास करता है और स्कोर करता है।