Home धर्म/ज्योतिष प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम में फिर से स्पर्श पूजा शुरू….

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम में फिर से स्पर्श पूजा शुरू….

35
0
SHARE

झारखंड के दुमका जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम मन्दिर के गर्भगृह में करीब 11 महीने के बाद रविवार से विधि विधान के साथ स्पर्श पूजा और रुद्राभिषेक का शुभारंभ किया गया। बासुकीनाथ धाम पण्डा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पण्डा के अगुवाई में सभा के दर्जनों सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा अर्चना की व्यवस्था पुन: शुरू किए जाने के साथ विधि – विधान से बाबा बासुकीनाथ धाम मन्दिर के गर्भगृह में रविवार को पूजा – अर्चना की। भक्तों ने गौ दूध एवं गंगाजल से मधुर वेदमन्त्रों से वर्ष 2021 का पहला  रुद्राभिषेक सम्पन्न किया गया। इसके साथ ही बासुकीनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बाबा बासुकीनाथ मन्दिर में रुद्राभिषेक करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

कोराना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पिछले वर्ष 2020 के 24 मार्च महीने से लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण मन्दिर में  जिला प्रशासन के आदेश के पर मन्दिर परिसर में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान  पर रोक लगा दिया गया था। प्रशासन द्वारा अब बासुकीनाथ मन्दिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान पर लगी रोक हटा लिया गया है । प्रशासन के निर्णय के आलोक में  बासुकीनाथ मन्दिर एवं परिसर में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों को संपादित करने की छूट मिल गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here