भोपाल में अब पुलिसकर्मियों यानी फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना का वैक्सीन लगना आज से शुरू हो गया। सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वैक्सीन सेंटर पहुंचे भोपाल ADG ए साईं मनोहर ने टीका लगवाया। उनके बाद डीआईजी इरशाद वली ने भी वैक्सीन लगवाया। ADG मनोहर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में सड़क पर रहकर अपनी ना केवल ड्यूटी की, बल्कि अपनी जान तक कुर्बान की।
हमारे कई कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण भी हुआ, लेकिन कोई भी ड्यूटी करने से पीछे नहीं हटा। हेल्थ वर्कर के बाद फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगना आज से शुरू हो गया। मैंने सभी को एक पॉजिटिव संदेश देने के उद्देश्य से सबसे पहले टीका लगवाया है। सभी को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए।
अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई
पुलिस ने कोरोना में लॉकडाउन के दौरान अब तक लगातार ड्यूटी की है। इस दौरान पुलिस में कोरोना के कारण एक DSP, एक SI और एक अन्य पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब तक पुलिस विभाग के सवा सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं। उनके परिजन भी संक्रमित हुए।
एक ही दिन में सभी को टीका लगवाने का लक्ष्य
RI दीपक पाटिल ने बताया कि भोपाल में 4 हजार 200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों का पुलिस बल है। पुलिसकर्मियों को टीका लगाने के लिए चार सेंटर बनाए हैं। यह हमीदिया अस्पातल, 25वीं बटालियन, पुलिस लाइन और प्रोतिमा मलिक हॉस्पिटल जहांगीराबाद में हैं। एक ही दिन में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। सभी को SMS भेजे गए हैं। ड्यूटी से समय निकालकर सभी टीका लगाएंगे।