Home Una Special पुरस्कार बच्चों के मन में भरते हैं उत्साह….

पुरस्कार बच्चों के मन में भरते हैं उत्साह….

51
0
SHARE

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना में मंगलवार को कोविड नियमों का पालन करते हुए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन तीन चरण में किया गया। समारोह में स्कूल प्रबंधन कमेटी के उपप्रधान बलविद्र सिंह बंटू ने शिरकत की।

स्कूल में हुए कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा एलकेजी से कक्षा चतुर्थ, द्वितीय चरण में कक्षा पांचवीं ,छठी, सातवीं व नवीं, तृतीय चरण में कक्षा आठवीं दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं के छात्रों को शैक्षिक स्तर पर, खेल-कूद प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम चरण में कक्षा एलकेजी से कक्षा चतुर्थ के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

वलविद्र सिंह बंटू ने छात्रों को शैक्षिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि पुरस्कार बच्चों के मन में उत्साह भरते हैं। इस वैश्विक महामारी ने छोटे बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। बच्चे स्कूल से दूर रहकर घर तक ही सीमित रह गए हैं। इसलिए उन्हें प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य मोहिद्र सैणी ने भी छात्रों को पुरस्कृत किया।

प्राचार्य अतुल महाजन ने कहा कि छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सादा समारोह में उन्हें पुरस्कृत किया गया।

आन्वी, आरोही, अक्षित, अन्वी, हर्षाली, नमन सीरत, शिवांगी, तनवी, वाणी देवी, ,आरश शर्मा, अक्षम सैनी, एंजेल क्रिस्टल, देवांशी, धैर्य रितिका, रुही, सायशा, सूर्याश, युवांश, वियान चैल, आयशा , विदित, शिवांगी, राघव, निकुंज, जसकीरत जसकरण, आरुषि, आराध्य, आस्था, अच्युत, अंशिता, आर्यन, कामिनी, नक्ष, प्रतिका, सक्षम, सुधीर आयुक्त ,केशव, रिव्यांशी ,ऋषभ, असमर्थ, शाश्वत, सिमर, विनायक, आरव, आदित्य चौधरी, आरोही, एंजिल, हर्षल राघव, रायका, रुद्रांश लट्ठ, सागर जसवाल, आरव गढवाल, अनाया, अंचल, आरुषि, जसलीन, कनिका, रूहानीका, सूर्य प्रताप, विवंश यथार्थ, समर्थ, मेधांश, सुप्रीत रिशिता, स्वास्तिका विराज ठाकुर, देवांसी, समर, अवंतिका, कनव, निहारिका, वरिदा, कनिका, शुचि, अमेठी व जताक्षा शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here