Home धर्म/ज्योतिष मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर होगा शाही स्नान…..

मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर होगा शाही स्नान…..

49
0
SHARE

हरिद्वार में इस बार कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक तरफ जहां मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा, वहीं बसंत पंचमी पर भी महत्नपूर्ण तीसरा स्नान होगा। शाही स्नान 27 अप्रैल यानी चैत तक आयोजित होगा। इस कुंभ मेले में लोग आस्था की डुबकी लगाने हर साल आते हैं। कहते हैं कि व्यक्ति के सभी पाप इस स्नान से धुल जाते हैं। इसके साथ साधु-संत भी कुंभ में स्नान के लिए आते हैं। कल्पवास भी संगम में किया जाता है। मुख्य शाही स्नान शिवरात्रि से बैसाख पूर्णिमा यानी 27

हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान

पहला शाही स्नान: 11 मार्च, दिन गुरुवार, शिवरात्रि के दिन।

दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल, दिन सोमवार, सोमवती अमावस्या के दिन।

तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल, दिन बुधवार, मेष संक्रांति के दिन।

चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल, दिन मंगलवार, बैसाख पूर्णिमा के दिन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here