Home फिल्म जगत मनीषा कोइराला फिल्मी चकाचौंध से दूर ‘खानाबदोश’ की तरह बीता रही जिंदगी….

मनीषा कोइराला फिल्मी चकाचौंध से दूर ‘खानाबदोश’ की तरह बीता रही जिंदगी….

43
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला  फिलहाल तो बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं.  हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कुछ हद तक “खानाबदोश” की तरह जिंदगी जी रही हूं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने नोमैडिक लाइफस्टाइल की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

मनीषा कोइराला नेपाल की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि एक ऐसी किताब भी होनी चाहिए जिसमें आपके ट्रेवल की पूरी कहानी हो.  मनीषा कोइराला इन दिनों नेपाल में है और उसके आसपास जगहों पर घूमते हुए अकसर फोटो शेयर करती रहती हैं,

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला  लिखती हैं  मैं अपनी आत्मा को खोजने का सबसे शानदार तरीका निकाला है घूमना. मनीषा कोईराला नेपाल के पोखरा में घूमते हुए कई तस्वीरें शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- जब मैं छोटी यात्राएं करने के लिए समय निकालती हूं तो क्या फर्क पड़ता है … आत्मा की खोज में जाने की तैयारी … घुमंतू की तरह.”

मनीषा कोइराला ने लिखा बेगानास झील, पोखरा से सूर्यास्त की शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए, मनीषा कोईराला ने लिखा: “सबसे सुंदर और सबसे भावपूर्ण झील … जीवन अभी भी शांत और परिपूर्ण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here