Home स्पोर्ट्स कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल का अजिंक्य रहाणे ने दिया अनोखा...

कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल का अजिंक्य रहाणे ने दिया अनोखा जवाब, कहा- मसाला नहीं दूंगा….

20
0
SHARE

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 227 रनों से शिकस्त दी थी। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पहले टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर भी कई सवाल उठाए गए थे और उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसी बीच, कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर अजिंक्य रहाणे ने अनोखे तरीके से जवाब देते हुए कहा कि वह इस पर कोई मसाला नहीं देंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रहाणे से पूछा गया कि पहले टेस्ट में खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव नहीं लग रही थी क्या यह कप्तानी में बदलाव के कारण था। इस पर रहाणे ने जवाब देते हुए कहा, ‘खेल में जब आपकी ऊर्जा थोड़ी कम हो जाए तो ऐसा होता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह कप्तानी में बदलाव के कारण हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि विराट हमारे कप्तान है और रहेंगे। अगर आप खोद कर कुछ मसाला निकालना चाह रहे है तो, दुर्भाग्य से आपको वह नहीं मिलेगा। बॉडी लैंग्वेज के नकारात्मक होने के कई कारण होते है पहले टेस्ट में शुरूआती दो दिनों के विकेट के कारण ऐसा हो सकता है। कई और कारण भी हो सकते है।’

रहाणे ने अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘हम लगभग दो सालों के बाद घरेलू मैदान पर (टेस्ट) खेल रहे हैं। अगर आप पिछली घरेलू सीरीज के स्कोर को देखेंगे तो शायद वहां कुछ (बड़ा स्कोर) मिल जाए।’ रहाणे ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस सीरीज के एक मैच में 59 और 115 रनों की पारी खेली थी। रहाणे ने कहा, ‘यह किसी व्यक्तिगत प्रदर्शन की जगह टीम के प्रदर्शन के बारे में है और मेरा ध्यान इस पर रहता है कि मैं टीम के लिए योगदान कैसे कर सकूं। अगर आप पिछले 10-15 टेस्ट मैचों के आंकड़े देखेंगे तो शायद आपको कुछ रन दिख जाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here