Home फिल्म जगत टोनी कक्कड़ और हंसिका मोटवानी का नया सॉन्ग ‘बूटी शेक’ रिलीज….

टोनी कक्कड़ और हंसिका मोटवानी का नया सॉन्ग ‘बूटी शेक’ रिलीज….

38
0
SHARE

टोनी कक्कड़  भी अपनी बहन नेहा कक्कड़ की तरह नए-नए म्यूजिक वीडियो के जरिए धमाल मचाते हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘बूटी शेक’  रिलीज हुआ. गाने में टोनी कक्कड़ के अलावा एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी  की नजर आ रही है. हमेशा की तरह टोनी का यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. टोनी कक्कड़  के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

टोनी कक्कड़ और हंसिका मोटवानी  के सॉन्ग ‘बूटी शेक’  को 9 फरवरी को रिलीज किया गया है. अभी तक गाने को 38 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर यह सॉन्ग फिलहाल चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. गाने में कमाल की बात यह है कि टोनी ने इसे गाने के साथ-साथ इसको बोल और संगीत भी खुद ही दिए हैं. वहीं हंसिका मोटवानी का भी सॉन्ग गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.

टोनी कक्कड़ का कुछ ही समय पहले ही शहनाज गिल  संग ‘कुर्ता पजामा’ गाना रिलीज हुआ था. उनका यह गाना भी सुपरहिट रहा था. वहीं हंसिका मोटवानी की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘शका लका बूम-बूम’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. इसके बाद वह ‘देश में निकला होगा चांद’ में नजर आईं. ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की कोई मिल गया के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने तेलुगू फिल्म के जरिए फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया. इसके बाद वह हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में भी दिखाई दीं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here