Home Una Special दूसरे चरण के आरंभ पर उपायुक्त ने लगवाया टीका….

दूसरे चरण के आरंभ पर उपायुक्त ने लगवाया टीका….

69
0
SHARE

कोविड वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत में वीरवार को जिले भर में 253 लाभार्थियों ने वैक्सीन ली। दूसरे चरण के शुभारंभ में पहला टीका उपायुक्त राघव शर्मा ने नंदा अस्पताल में लगवाया। उनके बाद अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा को वैक्सीन दी गई। दोनों अधिकारियों को डाक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के मुताबिक आधे घंटे के लिए निगरानी में रखा और उसके बाद उन्हें अपने-अपने कार्यालय जाने की अनुमति दे दी।

टीका लगवाने के बाद उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि सरकार कोविड वैक्सीन मुफ्त लगा रही है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। इंटरनेट मीडिया पर वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों पर लोग ध्यान न दें। स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। टीका अवश्यक लगवाएं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी खुराक लेना भी सुनिश्चित करें, तभी वायरस से सुरक्षा मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here