कोविड वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत में वीरवार को जिले भर में 253 लाभार्थियों ने वैक्सीन ली। दूसरे चरण के शुभारंभ में पहला टीका उपायुक्त राघव शर्मा ने नंदा अस्पताल में लगवाया। उनके बाद अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा को वैक्सीन दी गई। दोनों अधिकारियों को डाक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के मुताबिक आधे घंटे के लिए निगरानी में रखा और उसके बाद उन्हें अपने-अपने कार्यालय जाने की अनुमति दे दी।
टीका लगवाने के बाद उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि सरकार कोविड वैक्सीन मुफ्त लगा रही है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। इंटरनेट मीडिया पर वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों पर लोग ध्यान न दें। स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। टीका अवश्यक लगवाएं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी खुराक लेना भी सुनिश्चित करें, तभी वायरस से सुरक्षा मिल पाएगी।
कोविड वैक्सीन के पहले चरण में कुछ फ्रंटलाइन वर्कर्स अभी भी वैक्सीन लगाने से छूट गए हैं। पहले चरण में चिन्हित किए गए 5442 लाभार्थियों में से 4082 ने कोविड की डोज ले ली है। बचे हुए 1360 लाभार्थियों के लिए वैक्सीन लेने का शुक्रवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के बचे हुए लाभार्थियों को अंतिम बार एसएसएस के माध्यम से वैक्सीन लेने के लिए सूचित किया जाएगा। टीकाकारण के पूर्व कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों को मोबाइल एसएमएस के टीका लगाने की सूचना, तिथि व स्थान के साथ जानकारी भेजी जा रही है। जिले में कोविड का इंजेक्शन लगाने वाले किसी भी लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। छूटे लाभार्थियों के लिए 12 फरवरी को टीकाकरण के लिए मॉपअप राउंड है। सभी इस दिन अपना टीकाकरण करवा लें। इसके अतिरिक्त टीका लगवाने वाली आबादा बराना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीटा कुमारी, सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल, सुपरवाइजर कंचन व कमलेश राणा ने भी सभी से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है।