Home स्पोर्ट्स टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान….

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान….

82
0
SHARE

इंग्लैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को टीम में जगह मिली है। वहीं टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले संजू सैमसन को टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह ईशान किशन टीम में जगह बनाने में सफल रहे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को भी टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here