Home Una Special 25 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से दबोचा नाइजीरियन….

25 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से दबोचा नाइजीरियन….

68
0
SHARE

जिले के एक गांव की महिला से 25 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में ऊना पुलिस ने नाइजीरियन व्यक्ति को दिल्ली से दबोचा है। रविवार को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

वर्ष 2019 में इस व्यक्ति ने महिला को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्त बनाया और फिर फोन पर झांसा देने लगा कि आपकी लॉटरी लगी है जिसमें लाखों रुपये का सोना और लाखों डॉलर मिलेंगे। उसने महिला को लालच दिया कि दिल्ली में आपका सामान आ गया है और कस्टम ड्यूटी लगेगी जोकि करीब 25 लाख रुपये है। महिला ने रुपये उसके बताए तरीके से दे दिए। उसके बाद वो नंबर बंद हो गया जिससे महिला को कॉल आ रही थी।

महिला ने ठगी के संबंध में पुलिस को बताया। इस दौरान कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन हो गया और मामले की जांच रुक गई। हालांकि ऊना पुलिस ने उक्त नंबर को सर्विलांस पर लगाया था और जब वह नंबर फिर से शुरू हुआ तो सदर पुलिस थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली जाकर जांच की तो पाया कि नाइजीरियन मूल का मार्टिन जोन नामक व्यक्ति उस सिम का प्रयोग कर रहा है।

आरोपित नई दिल्ली के उत्तम विहार फेज-5 में किराये के मकान में रह रहा था और उसका वीजा 2019 में समाप्त हो गया था। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ इंडियन फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here