Home Una Special कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक :...

कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक : डीसी….

75
0
SHARE

जिला उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को 26 फरवरी के दिन वैक्सीन दी जाएगी। पहले चरण में 320 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन की पहली डोज लेने से वंचित रह गए हैं जिनके लिए यह अंतिम मौका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया है। बचे हुए कर्मचारी 26 फरवरी को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बिना एसएमएस प्राप्त किए भी टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

राघव शर्मा ने कहा कि पहले चरण में कुल 4,526 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगनी थी जिनमें से 4,206 लाभार्थियों ने टीका लगवाया है। जिले में दूसरी डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और अब तक 1,534 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। पहले चरण में पहली डोज के लिए 93 प्रतिशत तथा दूसरी डोज के लिए अब तक 34 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। दूसरे चरण में प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए टीकारण भी चल रहा है। जिला पुलिस, आइआरबी बनगढ़, होमगार्ड, जेल तथा आपदा प्रबंधन कर्मचारियों के लिए 1,983 पंजीकृत लाभार्थियों में से 1,689 को पहली खुराक दी जा चुकी है। आइआरबी बनगढ़ के 180 कर्मचारी भाखड़ा में तैनात हैं, उन्हें भी पहला टीका वहीं पर दे दिया गया है। बनगढ़ के 28 पुलिस कर्मी सोलन जिला में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात हैं तथा 43 पुलिस कर्मी बद्दी में सेवा दे रहे हैं। इनके टीकाकरण के लिए सीएमओ सोलन को कहा गया है।

उपायुक्त ने कहा कि दूसरे चरण में पुलिस के अतिरिक्त राजस्व विभाग के 442 में से 331, पंचायतीराज संस्थाओं के 738 में से 613 तथा शहरी निकायों के 211 में से 107 कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here