Home क्लिक डिफरेंट दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज लगभग तैयार….

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज लगभग तैयार….

108
0
SHARE

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज (World’s highest railway bridge) बनकर लगभग तैयार है, इसका निर्माण तीन साल सेे कुछ अधिक समय पहले प्रारंभ हुआ था. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने इसे इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिहाज से नायाब नमूना बताते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर में चेेनाब नदी पर स्‍टील के ढांचे पर बने 476 मीटर लंबे इस ब्रिज का फोटो शेयर किया है. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा है-इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मार्बल इन मेकिंग. भारतीय रेलवे एक और इंजीनियरिंग मील का पत्‍थर हासिल करने की राह पर है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होगा.’ इंद्रधनुष के से आकार का यह ब्रिज रेलवे के उस महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा है जो कश्‍मीर को शेष भारत से जोड़ेगा. इस ब्रिज के लिए काम नवंबर 2017 में प्रारंभ हुआ था.

1250 करोड़ रुपये की लागत का यह ब्रिज चेनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर और पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा.

यही नहीं, यह रेलवे ब्रिज रिक्‍टर स्‍केल पर 8 तीव्रता वाले भूकंप और अति तीव्रता के विस्‍फोट का भी बखूबबी सामना कर सकेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इसमें संभावित आतंकी खतरों और भूकंपको लेकर सुरक्षा प्रणाली (security setup) भी होगी. ब्रिज की कुल लंबाई 1315 मीटर होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here