अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में सोलन और चंबा की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। ये मुकाबले संतोषगढ़ के पीसीपीए क्रिकेट मैदान और जेएनवी पेखूबेला के मैदान में खेले गए।
बुधवार को पहला मैच संतोषगढ़ के पीसीपीए क्रिकेट मैदान में सोलन व किन्नौर के बीच खेला गया। इसमें किन्नौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद खेलने उतरी किन्नौर की टीम ने मात्र 24.3 ओवर में 108 स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिए। अभिषेक ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान टीम को दिया। सोलन के गेंदबाज अमरीक ने सर्वाधिक चार, राहुल ने तीन विकेट तथा तन्मय ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोलन की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाज पारस परिहार ने 30 तथा अमन मिश्रा ने नाबाद 43 रन की पारी खेली।