गुजरात में चुनाव लड़ने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी बिगुल फूंक दिया है। बता दें कि प्रदेश में अगले कुछ महीनों में ही नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। इससे पहले गुजरात में आप ने चुनाव लड़कर दो नंबर वाली पार्टी का तमगा हासिल कर लिया है।
दिल्ली में आप सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने ग्वालियर में विश्वास के साथ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में ईमानदारी का एक मॉडल रखा है। जिसकी चर्चा अब अमेरिका और चीन जैसे देशों में होती है।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय नेतृत्व में मंत्रियों और बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं शुरू कर दी हैं।
बुधवार को ग्वालियर में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह और ग्वालियर चुनाव के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान पार्षद पद के लिए 106 प्रत्याशियों की सूची भी जारी की गई है।