भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर दो दिन के अंदर इंग्लिश टीम को 10 विकेट से हराया। इंग्लैंड की हार के बाद तीसरे टेस्ट की पिच को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन पिच की हो रही आलोचना से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस तरह की हरकतों को बेहूबा करार दिया है।
केविन पीटरसन ने बैटवे के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैन्स पिच को लेकर बात कर सकते हैं, लेकिन मैं इंग्लैंड पर ऐसी पिचों पर खेला हूं जहां पर काफी घास मौजूद थी और वहां पर बल्लेबाजी करना लगभग असंभव सा था। आपको इन कंडिशंस में खेलना ही पड़ेगा। हां, अहमदाबाद की सतह ऐसी थी जहां पर हमेशा ही तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद डॉमिनेट करने वाली थी। लेकिन, मैं ऐसी बेहूबा बात नहीं कहूंगा कि पिच पर खेलना मुमकिन नहीं था। मेरे साथ ऐसा नहीं है। दोनों ही टीमों की तरफ से बल्लेबाजी काफी खराब थी।’
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको सीधे आने वाली गेंद को गार्ड करना चाहिए यह आपके लिए सबसे जरूरी है। अगर वह आपका भारी किनारा लेकर जाती है तो कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देखकर काफी निराशा हुई कि 21 विकेट स्पिनरों ने सीथी गेंद पर लिए।’ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 22वां ऐसा मैच रहा जिसका नतीजा महज दो दिन में निकला। मैच में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से 28 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे।