Home मध्य प्रदेश फरवरी में पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 390...

फरवरी में पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 390 केस आए; इंदौर और भोपाल में 100 से ज्याद संक्रमित मिले….

66
0
SHARE

मध्यप्रदेश में अब कोरोना दोबारा पैर पसारने लगा है। फरवरी महीने में पहली बार यह आंकड़ा 400 के करीब पहुंचा है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 390 कोरोना संक्रमित मिले। एक फरवरी को यह संख्या 151 थी। सबसे कम मरीज 10 फरवरी को 141 मिले थे। बीते 27 दिन की बात की जाए तो नए केस की संख्या 200 से कम रही, जबकि 11 दिन 200 से लेकर 300 और दो दिन से 3 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। आज सबसे ज्यादा केस इंदौर में 122 और भोपाल में 102 संक्रमित मिले हैं।

52 जिलों से 40 में नए केस आए

प्रदेश के 52 जिलों में से 40 जिलों में शनिवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिले हैं। भोपाल और इंदौर के बाद दमोह में 18, बैतूल में 13, छिंदवाड़ा में 12 और जबलपुर में 11 पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा अलीराजपुर, अनुपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वलियर, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, शिवनी, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौनी, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में नए केस मिले।

कुल 2 हजार 666 एक्टिव केस

मध्यप्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 61 हजार 403 कोरोना संक्रमित केस हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 54 हजार 874 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3861 कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2666 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 53 लाख 76 हजार 922 सैंपल हो चुके हैं। करीब 3 लाख लोगों को टीका लगाए जा चुके हैं।

फरवरी में कोरोना केस

दिन नए केस
1 फरवरी 151
2 फरवरी 168
3 फरवरी 258
4 फरवरी 166
5 फरवरी 162
6 फरवरी 197
7 फरवरी 184
8 फरवरी 193
9 फरवरी 167
10 फरवरी 141
11 फरवरी 169
12 फरवरी 161
13 फरवरी 194
14 फरवरी 223
15 फरवरी 203
16 फरवरी 233
17 फरवरी 251
18 फरवरी 241
19 फरवरी 297
20 फरवरी 257
21 फरवरी 299
22 फरवरी 294
23 फरवरी 248
24 फरवरी 344
25 फरवरी 368
26 फरवरी 332
27 फरवरी 390

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here