Home हिमाचल प्रदेश मुख्‍यमंत्री ने छोटी काशी में रखी शिवधाम की आधारशिला, 12 ज्योतिर्लिंगों के...

मुख्‍यमंत्री ने छोटी काशी में रखी शिवधाम की आधारशिला, 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन…

45
0
SHARE

छोटी काशी मंडी में अब 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम का शनिवार को शिलान्यास किया। इसके साथ ही यू-ब्लॉक में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग का नींव पत्थर भी रखा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे मंडी पहुंचे। शिलान्यास के साथ ही शिवधाम के प्रथम चरण के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो धार्मिक आस्था व पर्यटन दोनों को मजबूत आधार देगा। इसके बनने से छोटी काशी मंडी को विशेष पहचान मिलेगी। वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।

प्रदेश सरकार के प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट से विभिन्न विकास परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही इसका कार्य आरंभ हुआ है। वहीं यू ब्लॉक में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण से शहर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या हल होगी। इससे पहले पूर्व में भीमाकाली में एडीबी के सहयोग से नौ करोड़ से बनी एक बड़ी पार्किंग सुविधा का भी उद्घाटन किया था। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सेरी मंच पर भाजपा की रैली का आयोजन हुआ।

150 जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

भाजपा की रैली के मद्देनजर पुलिस 150 जवानों ने यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए थे। इसके अलावा क्यूआरटी की टीम भी शहर में तैनात रही।

शिवधाम में बनेंगी शिव-पार्वती की बड़ी मूर्तियां

मंडी के कांगणी धार में 9.5 हेक्टयेर भूमि पर बनने वाले शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ भगवान शिव, पार्वती और नंदी की बड़ी मूर्तियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा कनवेंशन सेंटर, ब्लॉक, बी साइट एम्युनिटी और ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here