Home फिल्म जगत तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गई नई ‘दयाबेन’? खुद सामने...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गई नई ‘दयाबेन’? खुद सामने आकर दे डाला ऑफर….

55
0
SHARE

टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर बीते कुछ समय में कई किरदारों के एक्टर्स बदल गए हैं। वहीं अभी तक ‘दयाबेन’ की एक्ट्रेस दिशा वकानी का इंतजार जारी है। दिशा के ब्रेक लेने के बाद से ही ये किरदार शो से गायब है। मेकर्स ने काफी मशक्कत की लेकिन अभी तक दिशा को वापिस लाने का ऐलान नहीं कर सके हैं। वहीं अब छोटे पर्दे की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने के लिए सामने से आकर दिलचस्पी दिखाई है।

दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ‘दयाबेन’ के किरदार में एक्ट्रेस बदलने की कई कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन मेकर्स को वो चेहरा अभी तक नहीं मिला है। वहीं अब ‘नागिन 4’ फेम एक्ट्रेस राखी विजान ने दयाबेन का रोल निभाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शो के मेकर्स को सामने से ऑफर दे डाला है। उन्होंने कहा कि ‘दयाबेन हर कोई नहीं बन सकता, क्योंकि वो एक आइकन है। अगर मुझे एक मौका मिलेगा तो मैं दयाबेन का किरदार निभाना चाहूंगी’।

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने फैंस और शो के दर्शकों को हंसना बहुत पसंद है। जिसके कारण वो ऐसे शोज करना चाहती हैं। वहीं अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि राखी विजान के सामने दिए इस ऑफर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की क्या प्रतिक्रिया होती है?

बता दें कि दिशा वकानी ने 2017 में शो से कुछ समय के लिए मैटरनिटी लीव ली थी। इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ने अपनी फीस बढ़ाने को लेकर मेकर्स के सामने शर्त रखी, जिस पर अभी भी बहस जारी है। इसके बाद से दिशा की वापसी से लेकर नई एक्ट्रेस के आने तक कई तरह की खबरें आ चुकी हैं लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को ‘दयाबेन’ नहीं मिल सकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here