Home स्पोर्ट्स भारतीय क्रिकेट कोच ने डॉक्टर्स और साइंटिस्ट का जताया आभार….

भारतीय क्रिकेट कोच ने डॉक्टर्स और साइंटिस्ट का जताया आभार….

70
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आज पहला डोज लिया है। मेडिकल प्रोफेशनल्स और साइंटिस्ट्स को इसके लिए धन्यवाद। इस महामारी के दौरान भारतीय झंडे को ऊंचा रखने में आपकी भूमिका अतुलनीय है।

हॉस्पिटल स्टाफ का व्यवहार देखकर खुश हूं
58 साल के शास्त्री ने हॉस्पिटल स्टाफ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मैं अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कांताबेन और उनकी टीम के प्रोफेशनलिज्म को देखकर बेहद खुश हूं। उन्होंने बेहतरीन तरीके से कोविड-19 वैक्सीन और लोगों को डील किया है।

सोमवार से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शास्त्री के साथ किसी और भी स्टाफ ने भी टीकाकरण करवाया है या नहीं। सोमवार से देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। साथ ही 45 साल के ऊपर के उनलोगों को भी टीका लगाया जाएगा, जिन्हें कोई बीमारी है।

भारत ने इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ली शास्त्री फिलहाल टीम इंडिया के साथ चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 227 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया था। मोटेरा में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह डे-नाइट टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गया। आखिरी टेस्ट 4 मार्च से मोटेरा में ही खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here