Home जोक्स जब पत्नी आईसीयू में थी….

जब पत्नी आईसीयू में थी….

142
0
SHARE

पत्नी आईसीयू में थी।
पति का रो-रोकर बुरा हाल था।

डॉक्टर बोला – हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर
वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा – सिर्फ 40 की ही तो है अभी…
तभी एक चमत्कार दिखा। दिल की धड़कन बढ़ने लगी,
पत्नी की ऊंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई-
36 की…!!

 

दो दोस्तों की बातचीत

पहला दोस्त -मैं इस समय  Stage-3 में हूँ,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूँ !

और तुम ??

☺☺☺☺

दूसरा दोस्त- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नही किया..!

भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जायेगा,मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।🤣🤣🤣😝😝

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here