Home फिल्म जगत साइना नेहवाल की बायोपिक का टीजर आउट….

साइना नेहवाल की बायोपिक का टीजर आउट….

178
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा  की आगामी फिल्म ‘साइना’ का ऑफिशियल टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया. यह फिल्म बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल  की बायोपिक है. टीजर में परिणीति चोपड़ा  बिल्कुल साइना नेहवाल के लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म साइना  रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. टीजर में फिल्म के अहम पहलुओं को अच्छे से दर्शकों के बीच पेश किया गया है.

परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘साइना’  के टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग के साथ होती है. फिल्म साइना नेहवाल  बनीं परिणीति चोपड़ा कहती दिख रही हैं: हमारा देश भारत. देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं. राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्‍हा फूंकेगी. 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्‍टोरी फ‍िनिश, पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here