Home स्पोर्ट्स CSK के कप्तान का ग्रैंड वेलकम, टूर्नामेंट के लिए 9 मार्च से...

CSK के कप्तान का ग्रैंड वेलकम, टूर्नामेंट के लिए 9 मार्च से शुरू हो सकता है ट्रेनिंग कैंप….

109
0
SHARE

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ गए हैं। वे चेन्नई पहुंच गए। जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। उनके साथ अंबाती रायडु भी टीम से जुड़ गए हैं।

धोनी के स्वागत का वीडियो CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। रायडु ने कहा कि 9 मार्च से ट्रेनिंग कैंप शुरू हो सकता है। उससे पहले सभी खिलाड़ी 5 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। इस दौरान सभी का 3 बार कोरोना टेस्ट भी होगा।

धोनी की कप्तानी में 3 बार खिताब जीता
धोनी लीग के पहले सीजन (2008) से ही चेन्नई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में भी उनके हाथ में ही कमान है। CSK ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेला। इस दौरान 3 बार 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीता।

चेन्नई ने इस बार 6 खिलाड़ियों को खरीदा
इस बार नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा। इसमें कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्वर पुजारा, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत और एम हरिशंकर रेड्डी हैं। उन्होंने गौतम को 9.25 करोड़ और मोइन को 7 करोड़ रुपए में खरीदा।

पिछले सीजन में CSK 7वें नंबर पर रही
लीग के 13वें सीजन में चेन्नई टीम पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर रही थी। उसने 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते थे, जबकि 8 में उसे हार मिली थी। उनकी टीम के ओपनर और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर शेन वॉटसन टूर्नामेंट के बाद IPL से संन्यास ले चुके हैं।

धोनी ने लीग में अब तक 204 मैच में 4632 रन बनाए
धोनी ने IPL में अब तक 204 मैच खेले, जिसमें 40.99 की औसत से 4632 रन बनाए। टूर्नामेंट में उन्होंने 23 फिफ्टी लगाईं। वे अब तक शतक नहीं लगा सके। उन्होंने टूर्नामेंट में 216 छक्के और 313 चौके भी जड़े। पिछले सीजन में धोनी ने 14 मैच में 200 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here