Home Una Special कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने वालों से बात करेंगे मोदी….

कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने वालों से बात करेंगे मोदी….

121
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिमाचल में छह सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे। यह जानकारी मंगलवार को उपायुक्त राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कान्फेंसिंग करने के बाद दी। उन्होंने बताया कि हर ब्लाक में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले हेल्थ वर्कर व मोटिवेटर से सीधा संवाद करेंगे।

जिलाधीश ने सीएमओ को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों की सूची व कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी सफलता की कहानी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर, उन्हें छह सितंबर को कार्यक्रम में लाने को कहा। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को पंचायत व ब्लॉक स्तर पर लोगों को लाइव जोड़ने के लिए भी लिक शेयर करने को कहा दो अक्टूबर से शुरू होंगे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम

उपायुक्त ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के तहत दो अक्टूबर से पूरे प्रदेश में कुल 51 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से चार बड़े कार्यक्रम ऊना जिला में भी होंगे। कुटलैहड़ के समूरकलां, अम्ब व गगरेट आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनके तहत मुख्यमंत्री के एक दिन में दो कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थानों पर प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनियों में आलू व बांस से बने उत्पादों को शामिल किया जा सकता है। इस मौके पर एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल, सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा, सभी एसडीएम, बीडीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here