Home स्पोर्ट्स IND vs ENG 4th Test: आकाश चोपड़ा ने किया जडेजा को XI...

IND vs ENG 4th Test: आकाश चोपड़ा ने किया जडेजा को XI में खिलाने का बचाव…

154
0
SHARE

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखने में आया है, जब पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा तब विराट कोहली के फैसले के पक्ष में सुर लगाते दिखाई पड़े, जब एक बड़ा वर्ग भारतीय कप्तान पर सवाल खड़े किए. समझा जा सकता है कि आकाश चोपड़ा भी विराट की तरह ही दिल्ली से आते हैं और ज्यादातर मौकों पर वह विराट कोहली की आलोचना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. यही वजह है कि जब विराट निशाने पर आते हैं, तो चोपड़ा उनके बचाव में उतर आते हैं. फिर  वह भले ही कुतर्क में तब्दील हो जाएगा. इस बार भी उन्होंने केनिंगटन ओवल में चौथे टेस्ट में अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाने के फैसले का बचाव किया. अब उनकी बात तर्क है या कुतर्क,  इसका फैसला तो आप ही कीजिए, लेकिन फैंस उनके किए ट्वीट पर चोपड़ा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here