Home Una Special ऊना शहर में लोकल दूध पांच रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा….

ऊना शहर में लोकल दूध पांच रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा….

53
0
SHARE

ऊना। बढ़ती महंगाई के बीच ऊना शहर में डेयरी संचालकों ने लोकल दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ दूध से बनने वाले उत्पादों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। पनीर के दाम प्रति किलो 20 रुपये और देसी घी प्रति किलो 30 रुपये बढ़ाए गए हैं।
डेयरी संचालक हर चीज के दाम बढ़ने का हवाला देते हुए मजबूरी में दाम बढ़ाने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल के साथ चारा और अन्य चीजों के दाम बढ़ने के साथ स्थानीय डेयरी उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी की गई। 50 रुपये प्रति लीटर बिकने वाले दूध के दाम अब 55 रुपये कर दिए हैं। जबकि 280 प्रति किलो बिक रहे पनीर के दाम बढ़ाकर 300 रुपये तय किए गए हैं। 520 रुपये प्रति किलो बिक रहे देसी घी के दाम अब 550 रुपये तय किए गए हैं।
डेयरी में बढ़ाए गए दामों का सीधा असर अब आम जनता की रसोई के बजट पर पड़ रहा है। पशुपालकों से दूध लेकर डेयरी चलाने वाले संचालकों की मानें तो पशुपालकों ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में खर्चा पूरा करना मुश्किल हो रहा है। दूध लाने को लेकर भी खर्चा पहले के मुकाबले बढ़ गया है।
ऊना शहर स्थित शर्मा मिल्क डेयरी के मालिक महेंद्र सिंह ने बताया कि दूध के दाम बढ़ाने को लेकर लोगों को पहले से ही बता दिया गया था। हर उत्पाद महंगा हो रहा है। यही वजह है कि दाम बढ़ाने पड़े हैं। वहीं, ऊना-नंगल रोड स्थित सैणी मिल्क डेयरी के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि पशुपालक पहले के मुकाबले अधिक दाम पर दूध दे रहे हैं।
महंगाई के इस दौर में खर्चा पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में डेयरी उत्पाद के दाम बढ़ाए गए हैं। बता दें कि ऊना शहर को छोड़कर हरोली, गगरेट, बंगाणा और अंब में लोकल दूध के दामों में फिलहाल कोई इजाफा नहीं हुआ है। संवाद
घर-घर दूध देने वालों ने भी बढ़ाए दाम
घर-घर दूध देने वालों ने भी दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दो से पांच रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। दूध बेचने वाले जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन में दूध लेकर घर-घर पहुंचते हैं। पेट्रोल के दाम 104 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। पशुपालक भी तूड़ी के दाम बढ़ने पर दूध के दाम बढ़ा रहे हैं। मजबूरन दाम बढ़ाने पड़े हैं।
गृहिणी गुरनीत कौर ने बताया कि डेयरी उत्पाद के बढ़े दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। अब दो लीटर दूध के प्रति माह बिल में 300 रुपये इजाफा हो जाएगा। बढ़ती महंगाई ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
गृहिणी रेखा रानी ने बताया कि दूध और देसी घी हर घर में दैनिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। दूध के दाम में एक साथ पांच रुपये की बढ़ोतरी अधिक है। सरकार महंगाई से राहत दिलवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here