Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 80...

मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 80 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए….

53
0
SHARE

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के हरिपुरधार में तीन दिवसीय मां भंगयाणी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को नागरिक अस्पताल, पशु औषधालय भरोग-भनेड़ी को पशु अस्पताल, स्वास्थ्य उप-केंद्र तारे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सैल, जार गराबी और थाना करोड़ को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय देवड़ी खराहन और चौरस को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करनेे की घोषणा की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैल में पटवार वृत्त खोलने और हरिपुरधार मेला मैदान में मंच के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार नोराधार सप्ताह के दो दिन बोघधार में बैठेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखा है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के पश्चात यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश का कुशल नेतृत्व किया बल्कि देश के वैज्ञानिकों को संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क दो खुराकें प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की इस पहल का भी विरोध किया लेकिन टीका लगवाने में जरूर आगे रहे। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान ये नेता शीत निद्रा में चले गए थे, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने न केवल जरूरतमंदों को फेस मास्क और अन्य सहायता प्रदान की, बल्कि भाजपा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को भी सुदृढ़ किया।जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज का लगभग हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है और प्रत्येक पात्र परिवार को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई माह से 125 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जीरो बिल आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 11000 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और जरूरतमंदों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना जन-हितैषी सरकार का कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के लगभग 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार रुपये का रिवॉलविंग फंड प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि वे अपना उद्यम शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जल उपभोक्ताओं को भी निःशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को होने वाले लाभ को सहन नहीं कर पा रहे हैं तथा आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और अब प्रदेश के लोग भाजपा की पुनः सत्ता में वापसी सुनिश्चित करेंगे।जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने के लिए हिमाचल जैसे छोटे राज्य में चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए हरिपुरधार में लगभग 80 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 3.70 करोड़ रुपये की लागत से पक्की की गई जामू कोटी के सम्पर्क सड़क, 2.81 करोड़ रुपये की लागत से पक्की की गई रनफूआ से जगरोग सड़क, 2.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खारकोब उंगर कांडो सड़क, 2.08 करोड़ रुपये की लागत से पक्की की गई पुलीलाणी भलोट भालोना से संगड़ाह सम्पर्क सड़क, 7.94 करोड़ रुपये की लागत से पक्की की गई खाला क्यार बांदल सुराख सड़क, 7.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लगणू गांव तक मगवा सूंई सड़क, संगड़ाह में 9.77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीस बिस्तरों की क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, संगड़ाह में 10.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यायल के आवासीय भवन, ग्राम पंचायत रजाना के धार पल्यारा बरनू के लिए 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, तहसील संगड़ाह की ग्राम पंचायत आंधेरी में 42 लाख रुपये की लागत वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना मन्दोल और बदवाना के संवर्धन कार्य, जल जीवन मिशन के तहत तहसील संगड़ाह की ग्रांम पंचायत भावल में 37 लाख रुपये की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना जोगी का बाग, ज्यार, लोधिया और अरावाला में पुरानी तथा क्षतिग्रस्त जी.आई. पाइप को बदलने के कार्य तथा विद्युत मण्डल राजगढ़ के तहत पणोग में 5.77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33/11 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण किया।जय राम ठाकुर ने 8.59 करोड़ रुपये लागत से नौहरा से चूड़धार सम्पर्क सड़क के निर्माण कार्य, 4.49 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली गेहल से डमैना बारवा दासाकणा सम्पर्क सड़क के कार्य, 4.23 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली रामपुर से पलाहू वाया कनहारी लाणाचेता सड़क के कार्य, हरीपुरधार में 84 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले सहायक अभियन्ता (ए.ई.) कार्यालय एवं आवास, हरीपुरधार में 1.56 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाले उप-तहसील कार्यालय/आवास के निर्माण कार्य, 56 लाख रुपये की लागत से विकसित की जा रही शिव मूर्ति के निकट पार्क के निर्माण कार्य और पार्क के टैªकर हॉस्टल से टैªक रूट एवं कैफेटेरिया, नई राहें, नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत 1.49 करोड़ रुपये लागत के चूड़धार के विकास के लिए विभिन्न कार्यों, ददाहू में 27 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक नल की स्थापना के साथ रियल टाइम जल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, जल शक्ति वृत्त नाहन के अन्तर्गत 3 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं में पेयजल की गुणवत्ता तथा मात्रा की निगरानी के लिए आई.ओ.टी. आधारित इनस्ट्रूमेंटेशन तथा तहसील ददाहू की ग्राम पंचायत बिरला में 30 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना करोंदवाला का शिलान्यास किया। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के समक्ष हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का विषय अनेक बार उठाया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि केन्द्रीय मंत्री ने 3 लाख से अधिक हाटी समुदाय के लोगों की मांग को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले चार वर्षों से अधिक के समय में प्रदेश के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने इस अवसर पर सिरमौर जिला की विभिन्न विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह क्षेत्र उत्तराखंड के जौनसार बावर के समान जनजातीय दर्जा हासिल नहीं कर सका, जिसे 54 वर्ष पूर्व यह दर्जा प्राप्त हो गया था। इस अवसर पर उन्होंने जिला के लोगों से मुख्यमंत्री का सहयोग करने का आहवान भी किया, ताकि आने वाले वर्षों में भी निर्बाध विकास होता रहे।विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला विकास का पर्याय बना है।श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार वर्षों में सिरमौर अभूतपूर्व विकास का गवाह बना है।केन्द्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजातीय घोषित करने के विषय को केन्द्रीय सरकार के समक्ष उठाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने भी राज्य सरकार द्वारा हाटी समुदाय के सम्बन्ध में संकलित की गई रिपोर्ट की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इससे ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सही राम चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका हाटी समुदाय के विषय को केन्द्र के समक्ष उठाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे जिला की 154 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।मां भंगयाणी मेला समिति के अध्यक्ष संत राम राणा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कनियाल, खण्ड विकास समिति संगड़ाह अध्यक्ष मेला राम शर्मा अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here