Home क्लिक डिफरेंट बुजुर्ग दंपत्ति को नहीं मिला पोता-पोती का सुख तो बेटे-बहू पर कर...

बुजुर्ग दंपत्ति को नहीं मिला पोता-पोती का सुख तो बेटे-बहू पर कर दिया 5 करोड़ का केस…..

64
0
SHARE

संपत्ति विवाद की झगड़ें आज लगभग हर दूसरे घर की कहानी है. आमतौर पर पुश्तैनी जायदाद के लिए माता-पिता और बेटा-बेटी में विवाद या फिर केस-मुकदमे के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन उत्तराखंड से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया, जिसके बारे में जानकर कुछ देर के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपती अपने बहू-बेटा से पोता-पोती की मांग कर रहे है है, उनका कहना है कि अगर वो ऐसा न कर सकें, तो हर्जाने के तौर पर उन्हें ढाई-ढाई करोड़ यानी कुल 5 करोड़ देने होंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड निवासी एसआर प्रसाद ने एक कोर्ट में कहा कि, वह अपने बेटे-बहू से एक पोता या पोती चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने हरिद्वार के जिला कोर्ट में बाकायदा मुकदमा दायर किया है, जिसकी अगली सुनवाई 17 मई को होनी है. पोते को लेकर इनकी चाहत इस कदर है कि वे अपने बेटे-बहू पर एक साल के अंदर पोता या पांच करोड़ रुपये के हर्जाने का केस कर रहे हैं.

अपने ही बेटे और बहू पर केस करने वाले एसआर प्रसाद भेल में अफसर थे. रिटायरमेंट के बाद पत्‍नी के साथ हरिद्वार में रह रहे हैं, जबकि बेटा-बहू नौकरी के कारण बाहर रहते हैं. एसआर प्रसाद के मुताबिक, उन्होंने अपने बेटे पर अपना पूरा पैसा खर्च कर दिया है. उनका कहना है कि, बेटे की अमेरिका में ट्रेनिंग के समय एक-एक रुपया लगाया था. अब मेरे पास पैसा नहीं है. मैंने घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया. हम आर्थिक और व्‍यक्तिगत तौर पर बहुत परेशान हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here