छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार, इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे। गंभीर रूप से घायल दो पायलटों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार यह राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर था।
एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर क्रैश घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रनवे के आखिरी छोर पर यह क्रैश हुआ। माना थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।