टाहलीवाल (ऊना)। हरोली क्षेत्र के अंतर्गत बाथू गांव में वीरवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। चालक को बाथड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब छह बजे अनिल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी बाथू अपने घर से ट्रैक्टर लेकर गुरपलाह की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के तालाब के पास ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आ गई और ब्रेक न लगने से ट्रैक्टर तालाब की ओर जाने लगा। इस दौरान अनिल कुमार ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी।
उसने मौका रहते ट्रैक्टर से छलांग लगा दी और ट्रैक्टर लगभग 25 फीट ऊंचाई से नीचे तालाब में जा गिरा। ट्रैक्टर पर से छलांग लगाते समय चालक अनिल कुमार को गंभीर चोर्टें आइं हैं। परिजन उसे बाथड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे ऊना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।