Home राष्ट्रीय एकनाथ शिंदे के पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा, एनसीपी ने...

एकनाथ शिंदे के पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा, एनसीपी ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई….

41
0
SHARE

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार का जाना तय माना जा रहा है। मुमकिन है कि आज तस्वीर साफ हो जाएगी, क्योंकि बीते कल की घटनाओं ने महाराष्ट्र के भविष्य का खाका खींच दिया है। इस बीच, पिछले 12 घंटे में शिवसेना के पांच और दो निर्दलीय विधायक गुवाहाटी पहुंचे। इनमें गुलाबराव पाटील, योगेश कदम, सदा सरवंकर, योगेश पवार और मंगेश कुंडालकर शामिल हैं। बाकी दो विधायक मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय हैं।

सदा , योगेश और मंगेश गुरुवार सुबह गुवाहाटी की रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। इसके साथ एकनाथ शिंदे की ताकत बढ़ती जा रही है। शिवसेना के बागी विधायकों की कुल संख्या 41 तक पहुंच गई। बाकी 7 निर्दलीय विधायक हैं। अब, एकनाथ के पास कुल 48 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया जा रहा है।

आज इन 3 बड़े डेवलपमेंट पर नजर रहेगी
1. शरद पवार ने एनसीपी के विधायकों की बैठक बुलाई है।
2. बागी गुट के विधायक राज्यपाल को चिट्ठी लिख सकते हैं। चिट्ठी शाम तक भेजी जा सकती है।
3. सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बड़े नेताओं की आज 11.30 बजे मीटिंग़ बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

शिवसेना के सांसदों में भी टूट के आसार
विधायकों की तरह ही शिवसेना के 19 में से करीब 9 सांसद भी उद्धव का दामन छोड़ सकते हैं। इनमें एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, ठाणे लोकसभा सांसद राजन विचारे, वाशिम की सांसद भावना गवली और नागपुर की रामटेक सीट से सांसद कृपाल तुमाने के नाम सामने आए हैं। जैसे ही सत्ता में परिवर्तन होगा, कई और सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आएंगे।

हाथ से सब कुछ निकलता देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आखिरकार इमोशनल कार्ड खेला। बुधवार की रात को ही CM हाउस “वर्षा’ खाली कर अपने निवास “मातोश्री’ पहुंच गए। यहां सैकड़ों शिवसैनिकों ने समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कहने लगे कि शिंदे ने गद्दारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here